CGPSC Civil Judge Mains 2023: सीजीपीएससी सिविल जज मेंस पंजीकरण psc.cg.gov.in पर शुरू, जानें आवेदन की प्रक्रिया

सीजीपीएससी सिविल जज मेंस पंजीकरण के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी एसटी और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 13, 2024 | 02:45 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की तरफ से सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 13 जून से शुरू हो चुकी है। सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 28 जून तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 29 से 30 जून तक खुली रहेगी।

सीजीपीएससी सिविल जज मेंस परीक्षा के लिए जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड पर परीक्षा की डेटशीट रहेगी। परीक्षा का एडमिट परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Background wave

छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2023 3 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के तीन जिलों बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और रायपुर (छत्तीसगढ़) में पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। सीजीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल जजों के लिए कुल 49 रिक्तियों को भरना है। सिविल जज मुख्य परीक्षा की तारीख सीजीपीएससी की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

CGPSC Civil Judge Mains 2023: आयुसीमा

सीजीपीएससी सिविल जज मेंस पंजीकरण के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी एसटी और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

CGPSC Civil Judge Mains 2023: कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण

छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा के माध्यम से सिविल जज की कुल 49 रिक्तियों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण कैटेगरीवाइज देख सकते हैं-

  • सामान्य - 21 पद
  • एससी - 6 पद
  • एसटी - 15 पद
  • ओबीसी - 7 पद

Also read MP B.ed Admission 2024: मध्य प्रदेश में ई-प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से बीएड की 677 सीटों पर मिलेगा दाखिला

CGPSC Civil Judge Mains 2023: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • अब 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' पर जाएं और CIVIL JUDGE-2023 पर क्लिक करें।
  • अब अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications