Abhay Pratap Singh | July 7, 2024 | 04:05 PM IST | 2 mins read
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तय की गई है।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ राज्य में स्वयंसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड्स) के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। सीजी होमगार्ड भर्ती 2024 के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 के माध्यम से राज्य में कुल 2,215 रिक्त पद भरे जाएंगे। इनमें से महिला नगर सैनिकों के लिए 1,715 पद और स्वयं सेवी नगर सैनिकों के 500 पद जनरल ड्यूटी के लिए हैं। स्वयं सेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड) के कुल रिक्त पदों में से 30 प्रतिशत रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।
अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 10 अगस्त तय की गई है। पंजीकृत उम्मीदवार 17 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
आवेदन के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों की नगर सैनिक पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ स्वयंसेवी नगर सैनिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणी के आवेदक 10+2 प्रणाली के अंतर्गत कक्षा 10वीं अथवा हायर सेकेंड्री परीक्षा पास होना चाहिए। अनुसूचित जाति के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं पास तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ एचजी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए दो घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। पेपर में सामान्य ज्ञान, बुद्ध क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंक गणित के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।