CGBSE Time Table 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कक्षा 10, 12 का टाइम टेबल cgbse.nic.in पर जारी; डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ बोर्ड 2025 कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च, 2025 और सीजी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

सीजी बोर्ड 2025 की परीक्षाएं एक पाली में ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 9, 2024 | 05:05 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर द्वारा सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए सीजी बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर दोनों कक्षाओं के लिए सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 2025 कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च, 2025 और सीजी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड टाइम टेबल 2025 पीडीएफ में छात्र परीक्षा तिथि व दिन, विषय एवं कोड, परीक्षा का समय और निर्देश सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ 2025 बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

CG Board Time Table 2025 के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक कराई जाएगी। छात्रों को सुबह 9 बजे स्थान ग्रहण कर लेना चाहिए, सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएगी। अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9:10 बजे किया जाएगा। वहीं, उत्तर लेखन का कार्य का समय प्रातः 9:15 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक निर्धारित है।

CG Board 2025 Time Table PDF Download: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीजी बोर्ड 2025 समय सारणी डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, “2025 समय सारणी” संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, कक्षा 10, कक्षा 12 के लिए सीजी बोर्ड 2025 टाइम टेबल प्रदर्शित होगी।
  • इसे जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also read CG Board Exams 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट cgbse.nic.in पर जारी

CGBSE Class 10 Date Sheet 2025: सीजी बोर्ड कक्षा 10 समय सारणी

नीचे दी गई सारणी में छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 2025 हाई स्कूल डेटशीट की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथि विषय एवं कोड
3 मार्च, 2025 प्रथम भाषा - हिंदी (070)
5 मार्च, 2025 द्वितीय भाषा - अंग्रेजी (080)
7 मार्च, 2025 गणित (100)
10 मार्च, 2025 विज्ञान (200)
12 मार्च, 2025 व्यावसायिक पाठ्यक्रम - आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (906), टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड एंश्योरेंश (908), ब्यूटी एंड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (910)
17 मार्च, 2025 सामाजिक विज्ञान (300)
21 मार्च, 2025 तीसरी भाषा - संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074), बंगाली (075), गुजराती (076), तेलुगु (077), तमिल (078), मलयालम ( 079), कन्नड़ (081), उड़िया (082)
24 मार्च, 2025 संगीत (161) केवल दृष्टि बाधित छात्रों के लिए;
ड्राइंग और पेंटिंग (162) केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए

CGBSE Class 12 Date Sheet 2025: सीजी बोर्ड कक्षा 12 समय सारणी

नीचे दी गई सारणी में छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 2025 इंटरमीडिएट डेटशीट की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथि विषय
1 मार्च, 2025 प्रथम भाषा - हिंदी
4 मार्च, 2025
दूसरी भाषा - अंग्रेजी
6 मार्च, 2025 इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग एवं पेंटिंग, आहार एवं पोषण
8 मार्च, 2025
संस्कृत
11 मार्च, 2025
भूगोल, भौतिक विज्ञान
12 मार्च, 2025
समाज शास्त्र
18 मार्च, 2025
राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा
22 मार्च, 2025 गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन (कला और वाणिज्य), भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनो टाइपिंग, कृषि (कला), गृह विज्ञान (कला), वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व
24 मार्च, 2025 जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य एवं कुक्कट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व
26 मार्च, 2025
रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड एंश्योरेंश (908), ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
27 मार्च, 2025
मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया
28 मार्च, 2025 मनोविज्ञान


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]