सीजीबीएसई ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है। बोर्ड की सचिव पुष्पा साहू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बोनस अंक देने का निर्देश दिया है।
Saurabh Pandey | March 12, 2025 | 01:00 PM IST
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कहा गया है कि राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। बोर्ड की सचिव पुष्पा साहू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बोनस अंक देने का निर्देश दिया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 15 अंक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 20 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
नए निर्देश के अनुसार, जो छात्र खेल, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और स्काउटिंग कार्यक्रमों जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं, उन्हें उनके समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने स्कूलों से पात्र विद्यार्थियों की सूची निर्धारित समय तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि परीक्षा के दौरान बोनस अंक जोड़ने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में खेलकूद एवं अन्य को-करिकुलर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को बोनस अंक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिलासपुर सहित प्रदेश भर के सभी स्कूलों से पात्र विद्यार्थियों की सूची 25 मार्च 2025 तक मांगी गई है।