CGBSE 12th Supplementary Result: सीजीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, cgbse.nic.in से करें डाउनलोड

सीजीबीएसई कक्षा 12वीं पूरक परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 23 जुलाई से 12 अगस्त तक पूरक परीक्षा आयोजित की थी। (इमेज-पीटीआई)छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 23 जुलाई से 12 अगस्त तक पूरक परीक्षा आयोजित की थी। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | September 13, 2024 | 05:54 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से सीजीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। सीजीबीएसई कक्षा 12वीं पूरक परिणाम 2024 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 23 जुलाई से 12 अगस्त तक पूरक परीक्षा आयोजित की थी। सीजीबीएसई कक्षा 12वीं पूरक परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।

Background wave

CGBSE Class 12th Compartment Result: स्कोरकार्ड डिटेल्स

सीजीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के माता-पिता का नाम, रोल नंबर, विषय के नाम और कोड, विषयवार कुल अंक, परिणाम की स्थिति जैसी जानकारी शामिल है। सीजीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे एक ही दिन यानी 9 मई को जारी किए थे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने उन छात्रों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की थी जो वार्षिक परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद छात्रों को अपने स्कूल से मूल मार्कशीट लेनी होगी। जो विद्यार्थी 12वीं की पूरक परीक्षा पास नहीं कर सके, उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र में पुनः परीक्षा देनी होगी।

Also readCSSS: उच्चतर शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय और विवि के छात्रों के लिए शुरू की केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना

CGBSE 12th Supplementary Result: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से सीजीबीएसई 12वीं पूरक परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • सीजीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपने अंक जांचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications