Abhay Pratap Singh | December 30, 2025 | 11:45 AM IST | 2 mins read
सीजी व्यापम जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (HIJA25) के लिए एडमिट कार्ड 26 दिसंबर को जारी कर दिया है। कैंडिडेट सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजी व्यापम जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटरआईडी/ पैनकार्ड आदि परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा।
नीचे सारणी में कैंडिडेट सीजी जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट 2025 एग्जाम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:
| परीक्षा का नाम | परीक्षा तिथि व दिन | परीक्षा का समय | कुल परीक्षा जिला |
|---|---|---|---|
| जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (HJJA25) | 4 जनवरी, 2026 (रविवार) | सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक | 02 |
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी को कम से कम दो घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना चाहिए, जिससे मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं फिस्किंग (Frisking) के बाद परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके।
सीजी व्यापम जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट परीक्षा 2025 शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड व परीक्षा दिवस निर्देश का पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर जाएं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट सीजी व्यापम जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 मार्च से 17 मार्च, 2026 के बीच तथा कक्षा 11वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 23 फरवरी से 17 मार्च, 2026 के बीच प्राचार्य अपनी सुविधा के अनुसार आयोजित कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh