Trusted Source Image

CG Vyapam WRAD25 Recruitment 2025: सहायक मानचित्रकार (सिविल) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | January 10, 2026 | 10:45 AM IST | 1 min read

छत्तीसगढ़ असिस्टेंट कार्टोग्राफर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक लेवल-6 के तहत 25,300 से 80,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

सीजी व्यापम WRAD25 परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी व्यापम WRAD25 परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक मानचित्रकार (सिविल) लिखित भर्ती परीक्षा (WRAD25) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2026 तक सीजी व्यापम असिस्टेंट कार्टोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। व्यापम सहायक मानचित्रकार परीक्षा 2025 के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 350 रुपये, ओबीसी को 250 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांग को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

CG Vyapam Assistant Cartographer (Civil) Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

सीजी व्यापम डब्ल्यूआरएडी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए:

  • वास्तुकला में डिप्लोमा या
  • सिविल इंजीनियरिंग में मानचित्रकारिता या आईटीआई से सर्वेक्षक पाठ्यक्रम में प्रमाणपत्र,
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण की औद्योगिक परिषद् से शिक्षुता प्रमाणपत्र, या
  • राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संबंधित पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र या डिप्लोमा।

Also readCG Vyapam JJA Answer Key 2026: सीजी व्यापम जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट मॉडल आंसर की जारी, दर्ज कराएं आपत्तियां

छत्तीसगढ़ असिस्टेंट कार्टोग्राफर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार चरण शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक लेवल-6 के तहत 25300 से 80500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए https://vyapamcg.cgstate.gov.in/Post?PostID=WRAD25ONLINE पर विजिट कर सकते हैं।

CG Vyapam Assistant Cartographer Exam 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

सीजी व्यापम सहायक मानचित्रकार (सिविल) परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू9 जनवरी, 2026
आवेदन की अंतिम तिथि2 फरवरी, 2026 (शाम 5:00 बजे तक)
करेक्शन विंडो3 से 5 फरवरी, 2026 (शाम 5:00 बजे तक)
परीक्षा की संभावित तिथि15 मार्च, 2026
परीक्षा का समयसुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
प्रवेश पत्र 9 मार्च, 2026
परीक्षा केंद्ररायपुर
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications