Saurabh Pandey | January 9, 2026 | 10:13 PM IST | 1 min read
एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 18 दिसंबर, 2025 को घोषित किया गया था।

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2025 के पहले चरण की अंतिम उत्तर कुंजी, उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपने अंतिम अंक देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 की उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं। आयोग का कहना है कि एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 की उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने और अपने अंक देखने के लिए पोर्टल 8 फरवरी, 2026 शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेगा।
आयोग ने आगे कहा है कि उम्मीदवार अपनी अंतिम उत्तर कुंजी, उत्तर पुस्तिका और अंक/स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि दी गई समय सीमा के बाद ये उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा, भविष्य में किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों के इस संबंध में व्यक्तिगत अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 में कुल 1,39,395 उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। कुल अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों में से 6,196 ने जेएसओ, 2,781 ने सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड 2 और 1,30,418 ने अन्य पदों के लिए अर्हता प्राप्त की है।
आयोग एसएससी सीजीएल 2025 टियर 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी, 2026 को आयोजित करेगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 14,582 रिक्तियों को भरना है।