Saurabh Pandey | January 23, 2026 | 08:54 PM IST | 3 mins read
यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केन्द्र में आएं। परीक्षार्थी, परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल पाइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने के लिए उपयोग में लाएं।

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर की तरफ से छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टेट) के संबंध में एक गाइडलाइन जारी की है। सीजी टीईटी परीक्षा 2206 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, जिससे कि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन किया जा सके।
सीजी टीईटी परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी, इसलिए मुख्य गेट सुबह 9 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, इसलिए मुख्य गेट दोपहर 2.30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
सीजी टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना चाहिए। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मरून, बैगनी रंग और गहरे चॉकलेटी रंग का कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतारकर सुरक्षा कर्मी से जांच कराना होगा। स्वेटर के लिए हल्के रंग एवं आधे बांह का बंधन नहीं होगा।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी।
परीक्षार्थियों को फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है।
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
सीजी टीईटी प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा के लिए व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा हो जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस / पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केन्द्र में आएं। परीक्षार्थी, परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल पाइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने के लिए उपयोग में लाएं।
सीजी व्यापम की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि चयन / प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।