CG SET Registration 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, एग्जाम शेड्यूल जानें

सीजी एसईटी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ एसईटी आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी।

छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 9, 2024 | 03:20 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से आज यानी 9 जून को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CG SET 2024) के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से CG SET 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 10 जून को सीजी एसईटी 2024 आवेदन सुधार विंडो खोल दी जाएगी। कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की सहायता से सीजी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

सीजी एसईटी आवेदन फॉर्म 2024 भरने के लिए राज्य के किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। जबकि, राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को सीजी एसईटी 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम में 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री प्राप्त करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग से संबंधित कैंडिडेट को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।

Also readCG PET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी; 13 जून को होगी परीक्षा

पंजीकृत उम्मीदवार 12 जून तक करेक्शन विंडो के माध्यम से सीजी सेट 2024 आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। समय सीमा समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल आवेदन पत्र में सुधार करने के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।

सीजी एसईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। सीजी एसईटी परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 का आयोजन सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक और पेपर-2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक किया जाएगा।

CG SET 2024 Marking Scheme: परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में CG SET 2024 अंकन योजना की जांच कर सकते हैं:

पेपरकुल प्रश्नकुल अंकसमय

पेपर 1

50

100

एक घंटा

पेपर 2

100

200

दो घंटा

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications