Saurabh Pandey | August 13, 2024 | 01:54 PM IST | 1 min read
छत्तीसगढ़ नीट काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन सूची जारी करना, दस्तावेज सत्यापन और आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल है।
नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), रायपुर ने छत्तीसगढ़ नीट काउंसलिंग 2024 के तहत एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक मेडिकल छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cgdme.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल चेक करना होगा।
एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जाती है।छत्तीसगढ़ नीट काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन सूची जारी करना, दस्तावेज सत्यापन और आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल है।
एमबीबीएस-बीडीएस राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल | तिथियां |
---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण | 18 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक |
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग | 18 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक |
मेरिट सूची का प्रकाशन | 27 अगस्त 2024 |
सीट आवंटन प्रक्रिया | 28 अगस्त से 29 अगस्त 2024 |
रिजल्ट | 30 अगस्त 2024 |
स्क्रूटिनी प्रक्रिया, रिपोर्टिंग (संस्थानों में) | 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 |
प्रवेश प्रक्रिया (संस्थानों में) | 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 |
एमबीबीएस-बीडीएस राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल के तहत पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ नीट 2024 काउंसलिंग के लिए विकल्प (पाठ्यक्रम/कॉलेज) जमा करना होगा।
सक्षम प्राधिकारी NEET 2024 में उम्मीदवार की योग्यता और उनकी पसंद के आधार पर सीटें आवंटित करेगा। छत्तीसगढ़ नीट काउंसलिंग 2024 के पहले दौर के बाद खाली रह गई सीटों को दूसरे दौर में आगे बढ़ाया जाएगा।
दूसरे राउंड के बाद खाली सीटों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ नीट 2024 काउंसलिंग का ऑफलाइन मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा। इसके बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो प्राधिकरण स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करेगा।