Santosh Kumar | May 30, 2025 | 02:53 PM IST | 2 mins read
सीजी डीएलएड एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसी जानकारी होती है।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स के तहत आयोजित की जाती है।
छत्तीसगढ़ डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपना रोल नंबर या नाम और पिता का नाम दर्ज करना होगा।
प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 से 20 जून 2025 तक तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा 3 से 18 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। सीजीबीएसई ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना होगा। 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएगी, 9:10 बजे प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा तथा 9:15 बजे से उत्तर लेखन की प्रक्रिया प्रारंभ होकर 12:15 बजे तक चलेगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीजी डीएलएड मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-
सीजी डीएलएड एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसी जानकारी होती है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।