Central Bank of India SO Admit Card 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ एडमिट कार्ड जारी, 10 मार्च को परीक्षा

सीबीआई एसओ 2024 परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही इंटरव्यू में शामिल होंगे।

सीबीआई एसओ पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपक)
सीबीआई एसओ पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपक)

Abhay Pratap Singh | March 6, 2024 | 07:16 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर सीबीआई एसओ 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीआई एसओ 2024 परीक्षा का आयोजन 10 मार्च को होगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड (जन्म तिथि) की आवश्यकता होगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। सीबीआई एसओ परीक्षा के पेपर में स्ट्रीम स्पेसिफिक के 60 प्रश्न, कंप्यूटर नॉलेज पर आधारित 20 प्रश्न और बैंकिंग से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक काटा जाएंगा।

Also readCG PET 2024: छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए आवेदन vyapam.cgstate.gov.in पर शुरू, जानें प्रक्रिया

CBI SO Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट सीबीआई एसओ हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं
  • होमपेज पर उपलब्ध “call letter Specialist Officers in various streams” लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अब स्क्रीन पर सीबीआई एसओ एडमिट कार्ड 2024 प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

CBI SO Exam 2024: चयन प्रक्रिया

  1. सीबीआई एसओ भर्ती 2024 के तहत लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
  2. सामान्य वर्ग से उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले दौर में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
  3. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 45% तय किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications