Abhay Pratap Singh | March 6, 2024 | 07:16 PM IST | 1 min read
सीबीआई एसओ 2024 परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही इंटरव्यू में शामिल होंगे।
नई दिल्ली: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर सीबीआई एसओ 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीआई एसओ 2024 परीक्षा का आयोजन 10 मार्च को होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड (जन्म तिथि) की आवश्यकता होगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। सीबीआई एसओ परीक्षा के पेपर में स्ट्रीम स्पेसिफिक के 60 प्रश्न, कंप्यूटर नॉलेज पर आधारित 20 प्रश्न और बैंकिंग से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक काटा जाएंगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट सीबीआई एसओ हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: