CEED, UCEED Registration 2026: सीड और यूसीड पंजीकरण कल से शुरू, जानें आवेदन की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

Abhay Pratap Singh | September 30, 2025 | 03:12 PM IST | 1 min read

स्नातक डिजाइन प्रवेश परीक्षा 2026 और स्नातकोत्तर डिजाइन प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 31 अक्टूबर, 2025 है।

यूसीड, सीड एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी,  2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूसीड, सीड एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) 1 अक्टूबर से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2026 और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। पात्र उम्मीदवार सीईईडी 2026 के लिए ceed.iitb.ac.in पर और यूसीईईडी 2026 के लिए uceed.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

स्नातक डिजाइन प्रवेश परीक्षा 2026 और स्नातकोत्तर डिजाइन प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 31 अक्टूबर, 2025 है। उम्मीदवारों को 500 रुपए विलंब शुल्क भुगतान के साथ यूसीड, सीड 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 18 नवंबर, 2025 तक का समय दिया जाएगा।

UCEED, CEED 2026 Registration: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूसीड, सीड 2026 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • यूसीड या सीड से संबंधित वेबसाइट पर विजिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • पेज सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also readGATE 2026 Registration: गेट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, बिना लेट फीस के 6 अक्टूबर तक करें आवेदन

UCEED का आयोजन आईआईटी और अन्य सहभागी संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है, जबकि CEED का आयोजन मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) और पीएचडी (PhD) कार्यक्रमों के लिए किया जाता है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए संबंधित वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CEED and UCEED 2026 Schedule: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में उम्मीदवार सीड, यूसीड 2026 आवेदन से संबंधित तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमसीईईडी 2026यूसीईईडी 2026

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

1 अक्टूबर, 2025

1 अक्टूबर, 2025

पंजीकरण की अंतिम तिथि

(विलंब शुल्क के बिना)

31 अक्टूबर, 2025

31 अक्टूबर, 2025

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि

(विलंब शुल्क के साथ)

18 नवंबर, 2025

18 नवंबर, 2025

परीक्षा तिथि

18 जनवरी, 2026 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)

18 जनवरी, 2026

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications