Santosh Kumar | September 29, 2025 | 10:47 AM IST | 1 min read
गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन 6 अक्टूबर तक जमा किए जा सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आईआईटी प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गेट 2026 आवेदन प्रक्रिया के बारे में विवरण इस लेख में आगे दिया गया है।
उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा, जिसमें व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरना, दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है। परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को होगी।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईआईटी गेट पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हुई और अब बिना किसी विलंब शुल्क के 6 अक्टूबर तक चलेगी। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2025 है।
गेट रिजल्ट 19 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे। गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे। गेट स्कोरकार्ड 3 वर्षों के लिए मान्य होंगे।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए गेट आवेदन शुल्क 2000 रुपये और महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। विलंब शुल्क के साथ यह शुल्क क्रमशः 2500 रुपये और 1500 रुपये होगा।
गेट 2026 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी। गेट 2026 परीक्षा मास्टर डिग्री (एम.टेक/एमई) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में नौकरियों के लिए महत्वपूर्ण है।