Santosh Kumar | December 8, 2025 | 12:14 PM IST | 1 min read
सीबीएसई बोर्ड ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे पूरी सावधानी बरतें और इस एडवाइजरी का पालन करें।

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के नाम पर आगरा में चल रही 'सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी' (सीबीएसई-डबल्यूएसओ) संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने साफ किया कि इस संस्था का सीबीएसई से कोई ऑफिशियल संबंध नहीं है और यह बिना इजाजत के बोर्ड का नाम और लोगो इस्तेमाल कर रहा है।
आगरा के फर्म्स, सोसाइटीज और चिट्स के रजिस्ट्रार ने 5 दिसंबर के आदेश के अनुसार, रजिस्ट्रेशन रद्द किया है। यह कैंसलेशन बोर्ड की सहमति के बिना "सीबीएसई" नाम के अनाधिकृत और गुमराह करने वाले इस्तेमाल के कारण हुआ है।
बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सभी एफिलिएटेड स्कूलों को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई का बताई गई सोसाइटी के साथ किसी भी तरह का कोई संबंध, एफिलिएशन, एंडोर्समेंट या जुड़ाव नहीं है।
स्कूलों को खास तौर पर निर्देश दिया गया है कि वे इस सोसाइटी द्वारा आयोजित या बढ़ावा दिए जाने वाले किसी भी खेल इवेंट, गतिविधि या प्रोग्राम में छात्रों को शामिल करने, सपोर्ट करने या स्पॉन्सर करने से बचें।
सीबीएसई बोर्ड ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे पूरी सावधानी बरतें और इस एडवाइजरी का पालन करें। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, स्कूल ऑफिशियल कम्युनिकेशन के जरिए बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।