CBSE : सीबीएसई ने फेक न्यूज फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टल, वेबसाइटों के खिलाफ जारी की एडवाइजरी

सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट पर ही जाएं और भरोसा करें।

सीबीएसई ने फेक न्यूज के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है।  (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई ने फेक न्यूज के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 10, 2024 | 06:29 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें आगामी 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम, संसाधनों और सैंपल प्रश्न पत्रों से संबंधित भ्रामक जानकारी के प्रति सचेत किया है।

सीबीएसई की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइटें पुरानी हो चुके सैंपल प्रश्न पत्र, पाठ्यक्रम, सीबीएसई संसाधनों से संबंधित लिंक और असत्यापित खबर, और गतिविधियों को प्रसारित कर रहे हैं और इन खबरों को अपडेट जानकारी प्रदान करने का दावा करते हैं।

सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि जनता के हित में, हम अनाधिकृत जानकारी पर जोर देना चाहते हैं। ऐसी खबरों के सोर्स भ्रामक हो सकते हैं और स्कूलों, छात्रों, माता-पिता, और अन्य हितधारकों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा कर सकते हैं। सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जाएं।

इसके अतिरिक्त, विशिष्ट जानकारी, सरकारी पहलों, घोषणाओं, परिपत्रों के लिए सीबीएसई के विभिन्न पहलुओं से संबंधित नोटिस आदि, निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट/माइक्रोसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Also read CBSE 2024: सीबीएसई ने स्कूलों को थ्योरी-प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए जारी की एडवाइजरी

सीबीएसई ने जारी की आधिकारिक वेबसाइटें

  • सीबीएसई एकेडमिक (https://www.cbseacademic.nic.in/) - शैक्षणिक और कौशल शिक्षा, सैंपल प्रश्न पत्र, विषय, पाठ्यक्रम और संबंधित संसाधन सहित, प्रकाशन, कार्यक्रम, सफल आदि के लिए इस वेबसाइट पर जाएं।
  • सीबीएसई रिजल्ट (https://results.cbse.nic.in/ )- सीबीएसई परीक्षा परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट
  • सीटीईटी (https://ctet.nic.in/ )- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए वेबसाइट
  • प्रशिक्षण त्रिवेणी (https://cbseit.in/cbse/2022/ET/frmListing) - प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों के लिए वेबसाइट
  • सीबीएसई सरस (https://saras.cbse.gov.in/SARAS) - एकीकृत ई-संबद्धता प्रणाली वेबसाइट
  • परीक्षा संगम (https://parikshasangam.cbse.gov.in/ps/ ) -परीक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए वेबसाइट

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications