Abhay Pratap Singh | November 25, 2025 | 03:44 PM IST | 2 mins read
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2026 का आयोजन 8 फरवरी, 2026 को देश भर के 132 शहरों में कुल 20 भाषाओं में किया जाएगा।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जल्द ही सक्रिय किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीबीएसई सीटेट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले, सीबीएसई ने सीटेट 2026 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। सीटीईटी 2026 एग्जाम का 21वां एडिशन 8 फरवरी, 2026 को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित किया जाएगा। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देश भर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में होगा। सीटेट परीक्षा 2026 ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।
सीटेट रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सामान्य/ ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 500 रुपये तथा पेपर 1 + पेपर 2 के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
पिछले माह जारी की गई अधिसूचना में सीबीएसई ने कहा था कि एग्जाम, सिलेबस, भाषाएं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम फीस, एग्जामिनेशन शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में जल्द उपलब्ध होगा। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट को सीटेट की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट सीटेट 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं: