CTET Answer Key 2024: सीबीएसई सीटेट आंसर की चैलेंज का आज आखिरी दिन, ctet.nic.in से दर्ज कराएं आपत्ति

सीबीएसई सीटेट 2024 आंसर की विषय विशेषज्ञों द्वारा चुनौतियों की समीक्षा के बाद रिजल्ट के साथ सीटीईटी अंतिम उत्तर कुंजी घोषित की जाएगी। इसके बाद बोर्ड सभी पात्र उम्मीदवारों की सीटीईटी मार्कशीट को डिजीलॉकर खाते में डिजिटल प्रारूप में अपलोड करेगा।

उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये आपत्ति शुल्क देना होगा। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये आपत्ति शुल्क देना होगा। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | July 27, 2024 | 09:12 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जुलाई 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। सीटेट आंसर-की को चैलेंज करने का आज यानी 27 जुलाई आखिरी दिन है। सीटेट प्रोविजनल आंसर-की उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जुलाई 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। सीटेट आंसर-की को चैलेंज करने का आज यानी 27 जुलाई आखिरी दिन है। सीटेट प्रोविजनल आंसर-की उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है।

Background wave

सीबीएसई सीटेट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

सीबीएसई सीटेट प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का आपत्ति शुल्क देकर आंसर- की को चैलेंज कर सकते हैं। आपत्ति शुल्क के भुगतान के बिना चुनौतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

CTET Answer Key: परीक्षा तिथियां

सीबीएसई सीटेट 7 जुलाई को देश भर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया।

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा पेपर

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया है और पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पात्र हैं।

Also read UPSC CAPF Admit Card 2024: यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा का एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर जारी, डाउनलोड करें

सीटेट उत्तीर्ण प्रतिशत के अनुसार, CTET परीक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को TET पास माना जाएगा। बोर्ड ने कहा कि स्कूल प्रबंधन (सरकारी, स्थानीय निकाय, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त) अपनी मौजूदा आरक्षण नीति के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग व्यक्तियों आदि से संबंधित व्यक्तियों को रियायतें देने पर विचार कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications