छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए सभी विषयों और कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
Saurabh Pandey | May 13, 2024 | 01:23 PM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in की मदद से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 देखने के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की आवश्यकता होगी।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा है। इस बार रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 0.48 फीसदी अधिक रहा। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी दर्ज किया गया था। वहीं 12वीं की तरह सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में भी बेटियां आगे रही हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 92.71 फीसद, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 फीसदी रहा है। ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों का का रिजल्ट 91.30 फीसदी रहा।
सीबीएसई रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे रिजल्ट पोर्टल पर देख सकते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।
कक्षा 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.04 फीसदी बेहतर रहा। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 2023 में 94.25% से बढ़कर 2024 में 94.75% हो गया है। लड़कों के लिए, पास प्रतिशत 2023 में 92.27 फीसदी से बढ़कर 2024 में 92.71 फीसदी हो गया है। ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए भी, यह 90% से बढ़ गया है। पिछले वर्ष से इस वर्ष 91.30% है।