CBSE Class 10, 12 Board Exams 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइंस जानें

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2025 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों की परीक्षा के साथ समाप्त होगी। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा के समाप्त होगी।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देशभर में एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देशभर में एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 15, 2025 | 05:56 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। इस वर्ष लगभग 42 लाख छात्र भारत में 7,842 केंद्रों और भारत के बाहर 26 देशों में छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

सीबीएसई 2025 डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर के साथ शुरू होगी, जो सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा उद्यमिता पेपर के साथ शुरू होगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2025 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों की परीक्षा के साथ समाप्त होगी। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा के समाप्त होगी।

CBSE Class 10, 12 Board Exams 2025: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी उम्मीदवार को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों को अपनी स्कूल ड्रेस पहननी होगी।
  • परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित हैं।
  • उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना होगा।
  • छात्रों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें फैलाने या परीक्षा से संबंधित कोई भी सामग्री साझा करने से बचना चाहिए।

Also read APAAR ID: सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों में अपार आईडी लागू करने के लिए cbse.gov.in पर जारी किया नोटिस

CBSE Exam 2025: एडमिट कार्ड डिटेल

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा संगम पोर्टल पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से जारी किए गए हैं। नियमित छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ स्कूल पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि रेगुलर उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications