CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन विंडो आज होगी बंद, जानें फीस

Santosh Kumar | June 15, 2024 | 10:21 AM IST | 2 mins read

बोर्ड 15 जुलाई से 22 जुलाई तक कक्षा 10 के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 आयोजित करेगा, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 जुलाई के लिए निर्धारित हैं।

बोर्ड ने पूरक परीक्षा की डेट शीट पहले ही जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बोर्ड ने पूरक परीक्षा की डेट शीट पहले ही जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन विंडो आज यानी 15 जून को बंद कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 से खुश नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी इस लेख में दी गई है।

बोर्ड ने कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई पूरक परीक्षा 2024 की डेट शीट पहले ही जारी कर दी है। बोर्ड 15 जुलाई से 22 जुलाई तक कक्षा 10 के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 आयोजित करेगा, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 जुलाई के लिए निर्धारित हैं।

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा की तारीख अस्थायी है, और सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) जमा करने की अंतिम तिथि के बाद अंतिम डेट शीट जारी की जाएगी।

CBSE Compartment Exam 2024: आवेदन शुल्क, परीक्षा समय

टाइमटेबल के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा का समय कुछ विषयों के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और कुछ विषयों के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक है। कक्षा 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित की जाएंगी। विषयों का विवरण आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।

सीबीएसई कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। हालांकि, 2,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र 17 जून तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। केवल वे छात्र जिन्होंने सीबीएसई पूरक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र भरा है, उन्हें सीबीएसई पूरक परीक्षा 2024 में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

Also readCBSE : सीबीएसई ने फेक न्यूज फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टल, वेबसाइटों के खिलाफ जारी की एडवाइजरी

CBSE Board Compartment Exam: परीक्षा के लिए पात्रता

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने के लिए परीक्षा देनी होगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि तीन या उससे अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं। जिन छात्रों को 6वां या 7वां विषय बदलकर परीक्षा उत्तीर्ण घोषित किया गया था, वे अनुत्तीर्ण विषय में परीक्षा दे सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं कम्पार्टमेंट टाइम टेबल 2024 में उल्लिखित विवरणों में परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, विषय का नाम शामिल है। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार, बोर्ड ने कम्पार्टमेंट परीक्षाओं का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री परीक्षा कर दिया है। सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षाएं शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications