BSF Recruitment 2025: बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल के 1,121 पदों के लिए जारी की भर्ती अधिसूचना, आवेदन 24 अगस्त से

Santosh Kumar | August 14, 2025 | 07:19 AM IST | 2 mins read

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-4 में 25,500 से 81,100 रुपये का वेतनमान और अन्य भत्ते मिलेंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वर्ष 2025 के लिए हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) के 1,121 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 910 पद और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 211 पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 23 सितंबर 2025 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट शामिल है।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) उत्तीर्ण होना चाहिए या 10वीं के साथ रेडियो/टीवी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर आदि में 2 वर्षीय आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

BSF Recruitment 2025: आवेदन शुल्क 100 रुपये

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिनमें शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि एससी/एसटी, महिला और बीएसएफ कर्मचारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Also readArmy Recruitment Rally 2025: झारखंड में 22 अगस्त से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली का जिलावार शेड्यूल जारी

BSF Notification 2025: भर्ती के लिए वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-4 में 25,500 से 81,100 रुपये का वेतनमान और अन्य भत्ते मिलेंगे। लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद, व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरने होंगे और आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications