Bihar Simultala Answer Key 2024: बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी जारी

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं प्रवेश परीक्षा आंसर की के विरुद्ध 11 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 8, 2024 | 03:45 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11 उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर शामिल हैं।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आज यानी 8 जुलाई से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि 11 जुलाई तय की गई है।

Also read NEP 2020: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी लाएगी नई किताबें, शिक्षा मंत्री ने प्रगति का लिया जायजा

आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार निर्धारित आपत्ति शुल्क का भुगतान डिबेट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिग के माध्यम से कर सकते हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।

बीएसईबी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में ही स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित अवधि के बाद या किसी अन्य किसी अन्य माध्यम से प्राप्त चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BSEB Simultala Awasiya Vidyalaya Answer Key: कैसे डाउनलोड करें?

बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2024 (कक्षा 11)’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर एक विंडो खुलेगी, जहां उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • इसके बाद ‘सिमुलता एंट्रेंस एग्जाम 2024 कक्षा 11’ प्रोविजनल आंसर की दिखाई देगी।
  • कैंडिडेट इसे जांचें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • यदि आवश्यक हो तो शुल्क भुगतान के साथ कैंडिडेट आपत्तियां दर्ज कराएं।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]