Bihar DElEd Admit Card 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 10 अप्रैल से एग्जाम शुरू

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 2 घंटे और 30 मिनट के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे, जिसमें 120 अंकों के लिए कुल 120 प्रश्न होंगे।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 8, 2024 | 01:41 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार डीएलएड लिखित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। उम्मीदवारों को अपने संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) के आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन विवरण यानी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा

Bihar DElEd Admit Card 2024 परीक्षा तिथि

बीएसईबी ने 30 और 31 मार्च को होने वाली बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया था, लेकिन अब बोर्ड ने परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

Bihar DElEd Exam 2024 परीक्षा पैटर्न

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 2 घंटे और 30 मिनट के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे, जिसमें 120 अंकों के लिए कुल 120 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Also read JEE Main 2024 Exam Session 2 Live: जेईई मेन 2024 एग्जाम अप्रैल 8 शुरू, शेड्यूल, ड्रेस कोड, एनालिसिस, आंसर की

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारण छपरा, सीवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और सुबह 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें 6 अलग-अलग विषयों से 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications