Saurabh Pandey | November 21, 2025 | 10:38 AM IST | 2 mins read
बीएसईबी मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर उपलब्ध है। परीक्षा समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंजीकरण के समय विद्यार्थियों द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर डमी एडमिट कार्ड तैयार किया गया है।

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अपनी जानकारी सत्यापित करने का मौका देना है, जिससे कि किसी भी त्रुटि को तुरंत ठीक किया जा सके। छात्र और स्कूल दोनों अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा समिति ने सभी संबंधित विद्यालयों और विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि वे 21 से 27 नवंबर तक अपने एडमिट कार्ड में दर्ज सभी विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार अवश्य कर लें।
बीएसईबी मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर उपलब्ध है। परीक्षा समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंजीकरण के समय विद्यार्थियों द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर डमी एडमिट कार्ड तैयार किया गया है।
बिहार बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बीएसईबी इन्फॉर्मेशन ऐप पर डमी एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया है। इसके के माध्यम से भी विद्यार्थी अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा समिति ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सहयोग करेंगे।
बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी छात्र डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उस पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक चेक करें। सुधार के लिए त्रुटियां इस प्रकार हैं-
किसी भी कठिनाई की स्थिति में विद्यार्थी 9430429722, 0612–2232239 पर संपर्क कर सकते हैं या bseb@biharboardonline.com पर मेल कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 27 नवंबर के बाद किसी भी त्रुटि सुधार का अवसर उपलब्ध नहीं होगा।