Bihar Board Exam Date 2026: बिहार बोर्ड डेटशीट 10वीं-12वीं के लिए जल्द जारी होने की उम्मीद, डाउनलोड चरण जानें

Abhay Pratap Singh | November 17, 2025 | 12:32 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी लिखित परीक्षा समय सारिणी के अलावा 2026 के लिए व्यावहारिक परीक्षा तिथियों की घोषणा भी करेगी।

बीएसईबी कक्षा 10, 12 परीक्षा 2026 की समय सारिणी पीडीएफ में उपलब्ध कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी कक्षा 10, 12 परीक्षा 2026 की समय सारिणी पीडीएफ में उपलब्ध कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की डेट शीट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बिहार बोर्ड डेटशीट 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।

पिछले रुझानों के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा की समय सारणी नवंबर-दिसंबर में जारी की जाती है। बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डेटशीट जारी करते हैं। लिखित परीक्षा की समय सारिणी के साथ ही बीएसईबी द्वारा 2026 के लिए व्यावहारिक परीक्षा तिथियों की घोषणा भी किए जाने की संभावना है।

Bihar Board Date Sheet 2026: अपेक्षित शिफ्ट समय

छात्रों को देरी से बचने के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। बीएसईबी 2026 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी:

  • पहली पाली - सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
  • दूसरी पाली - दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक

Also readCISCE ICSE ISC 2026 Date Sheet: सीआईएससीई कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, पूरा शेड्यूल जांचें

पिछले पांच वर्षों में बीएसईबी एग्जाम डेटशीट दिसंबर 2020, 2021, 2022 और 2023 की शुरुआत में जारी की गई है, जबकि 2025 परीक्षा कार्यक्रम 7 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। 2025 में बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक और कक्षा 10 की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

पिछले पांच सालों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं लगातार फरवरी में ही आयोजित कर रही है। नवीनतम अपडेट के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2025 Download: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार बोर्ड एग्जाम 2026 डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • बीएसईबी 10वीं/ 12वीं डेटशीट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • बिहार बोर्ड परीक्षा डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसे जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications