बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इससे पहले कक्षा 10वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 अप्रैल तय की गई थी।
Abhay Pratap Singh | April 10, 2024 | 04:32 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 10 अप्रैल को मैट्रिक विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। शेड्यूल के अनुसार, अब कक्षा 10वीं कंपार्टमेंटल और स्क्रूटनी के लिए 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है।
जारी सूचना में बताया गया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य इस परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र छात्रों का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बीएसईबी की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर भर सकते हैं। इससे पहले बीएसईबी मैट्रिक स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तय की गई थी।
बिहार मैट्रिक स्क्रूटनी/ कंपार्टमेंटल आवेदन के लिए प्रति सब्जेक्ट 120 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्र उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा 31 मार्च को बीएसईबी कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 जारी किया गया था। बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 13,79,842 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी नोटिस में कहा कि ऑनलाइन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी भी प्रक्रार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार, बिहार मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं: