जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए इच्छुक छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Santosh Kumar | May 11, 2024 | 04:05 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 11वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग के लिए एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। समिति द्वारा संचालित गैर आवासीय शिक्षा राज्य के नौ प्रमंडलों में छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार बोर्ड इस 2 साल के कोर्स के दौरान छात्रों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। बीएसईबी द्वारा शुरू किए गए इस पाठ्यक्रम में सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं।
जेईई-नीट फ्री कोचिंग के इच्छुक छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 मई तक जारी रहेगी। बता दें कि बोर्ड ने पहले भी आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसका रिजल्ट भी उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो छात्र पहले परीक्षा दे चुके हैं वे चाहें तो दोबारा फॉर्म भर सकते हैं।
बीएसईबी जेईई-नीट फ्री कोचिंग कोर्स की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
Also readBSEB JEE-NEET Free Coaching: बीएसईबी 10वीं टॉपर्स को जेईई-नीट फ्री कोचिंग की सुविधा
बीएसईबी जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो बीएसईबी/सीबीएसई/आईसीएसई/अन्य बोर्डों की कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफल छात्र, जो बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड से संबद्ध +2 स्कूलों में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेना चाहते हैं। इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
समिति द्वारा संचालित इस निःशुल्क गैर-आवासीय शिक्षा के लिए सभी इच्छुक छात्र-छात्राएं coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्र अपनी सुविधा के अनुसार पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर जिले में से किसी एक या एक से अधिक जिले का विकल्प भर सकते हैं।
निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण का पूरा विवरण जांच लें।