BSEB 10th Scholarship: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं स्कॉलरशिप आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 15 सितंबर तक आवेदन का मौका

Saurabh Pandey | August 30, 2025 | 06:55 PM IST | 2 mins read

नोटिस में कहा गया है कि छात्रों का अपने नाम से एक बैंक खाता होना चाहिए, जो किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या बिहार स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में हो। 15 सितंबर तक पंजीकरण न कराने पर योजना में भाग न लेने का निर्णय माना जाएगा और उन्हें आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए छात्र का बैंक खाता होना जरूरी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए छात्र का बैंक खाता होना जरूरी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के कक्षा 10वीं पात्र छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी है। जिन पात्र छात्रों ने अभी तक छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bihar.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

दस्तावेज सत्यापन के बाद, पोर्टल छात्र के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान करेगा, जिससे वे आवेदन पत्र भर सकेंगे। वर्ष 2022, 2023 या 2024 में बिहार बोर्ड की कक्षा 10 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले छात्र और द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र पात्र हैं।

इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग मेधा छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मेधा छात्रवृत्ति शामिल हैं। इससे पहले, पात्र छात्रों की सूची एनआईसी द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड की गई थी। समीक्षा में पाया गया कि कई छात्रों ने ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण पूरा नहीं किया था।

BSEB Class 10 Scholarship: आवेदन प्रक्रिया जानें

  • सबसे पहले मेधासॉफ्ट के आधिकारिक पोर्टल medhasoft.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यदि अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, तो उसे पूरा करें।
  • पंजीकरण के बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें और छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सही विवरण के साथ भरें।
  • आपके नाम से एक बैंक खाता हो, और बैंक शाखा बिहार में स्थित हो।
  • अब सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।

BSEB Class 10 Scholarship: छात्र का बैंक खाता होना जरूरी

नोटिस में कहा गया है कि छात्रों का अपने नाम से एक बैंक खाता होना चाहिए, जो किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या बिहार स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में हो। 15 सितंबर तक पंजीकरण न कराने पर योजना में भाग न लेने का निर्णय माना जाएगा और उन्हें आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

आगे कहा गया है कि यदि पात्र लाभार्थी 15 सितंबर, 2025 तक पंजीकरण पूरा नहीं करते हैं, तो यह माना जाएगा कि वे इस योजना का लाभ उठाने में रुचि नहीं रखते हैं और इस तिथि के बाद उन्हें कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।

Also read BPSC: बीपीएससी ने 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित होने की खबरों को बताया भ्रामक, अफवाहों से बचने की सलाह

BSEB Class 10 Scholarship: हेल्पलाइन नंबर

तकनीकी सहायता के लिए, छात्र 9534547098 या 8986294256 पर संपर्क कर सकते हैं, या mkuymatric2022@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। विभाग ने www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications