किसी भी परिस्थिति में जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। छात्र matric.bsebscrutiny.com पर जाकर स्क्रूटनी फॉर्म भर सकते हैं।
Santosh Kumar | April 3, 2025 | 07:24 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) 4 अप्रैल 2025 से कक्षा 10 की स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे 4 से 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र matric.bsebscrutiny.com पर जाकर बीएसईबी स्क्रूटनी फॉर्म 2025 भर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 का परिणाम 29 मार्च 2025 को घोषित किया गया। स्क्रूटनी (पुनः जांच) के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को प्रति विषय ₹120 का शुल्क देना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर "स्क्रूटनी (वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025) के लिए आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी को दोबारा लॉगइन करना होगा, जहां उसे आवेदन पत्र (स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र) मिलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी उन विषयों का चयन करेगा, जिनकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच होनी है।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। अंकों की गणना में त्रुटि, छूटे हुए उत्तर या बिना अंक दिए सही उत्तरों को जांच में ठीक किया जाएगा।
इसके बाद अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या वही रह सकते हैं। स्क्रूटनी के बाद अंक अंतिम होंगे और दोबारा अपील नहीं होगी। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आवेदन पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को देंगे तथा भरे हुए फॉर्म को समय पर ऑनलाइन जमा कराएंगे। परीक्षा शुल्क के अलावा ₹200 का अनुमति शुल्क भी देना होगा, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा कराना होगा।
जो छात्र सत्र 2022-23, 2023-24 या 2024-25 में पंजीकृत हैं, वे समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।