Bihar STET Answer Key 2025: बीएसईबी एसटीईटी आंसर की पीडीएफ आज आने की उम्मीद, जानें डाउनलोड लिंक, आपत्ति डेट

Santosh Kumar | November 24, 2025 | 07:40 AM IST | 1 min read

ऑब्जेक्शन सबमिट करते समय, क्वेश्चन आईडी, चैलेंज किया गया ऑप्शन, सही ऑप्शन, और प्रूफ के साथ अपनी रिकमेंडेशन या कमेंट डालना होगा।

बीएसईबी एसटीईटी आंसर की से कैंडिडेट अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकेंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईबी एसटीईटी आंसर की से कैंडिडेट अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकेंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आयोजित सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) 2025 की आंसर की आज जारी होने की उम्मीद है। बीएसईबी एसटीईटी पेपर 1 और 2 की आंसर की बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर उपलब्ध होंगी। इस आंसर की से कैंडिडेट अपनी परफॉर्मेंस को इवैल्यूएट कर सकेंगे और अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकेंगे।

बीएसईबी एसटीईटी 2025 एग्जाम दो फेज में हुआ, पेपर 1 (सेकेंडरी लेवल, क्लास 9-10) 14 से 31 अक्टूबर तक और पेपर 2 (सीनियर सेकेंडरी लेवल, क्लास 11-12) 1 से 16 नवंबर तक हुआ। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में हुई।

BSEB STET Answer Key 2025: एसटीईटी आंसर की ऑब्जेक्शन फीस

बीएसईबी एसटीईटी आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी होगी, जिससे कैंडिडेट अपने जवाबों को कम्पेयर कर सकेंगे। अगर उन्हें आंसर की में कोई गलती दिखती है, तो 24 से 27 नवंबर तक ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं।

ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उसी लॉगिन पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा, वहां आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक मिलेगा। हर ऑब्जेक्शन के लिए ₹50 की फीस देनी होगी, जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पे किया जा सकता है।

Also readBSSC Recruitment 2025: सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट में जेंडर एडिट की सुविधा; स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर आवेदन डेट बढ़ी

Bihar STET Answer Key 2025: फाइनल आंसर की और रिजल्ट जल्द

ऑब्जेक्शन सबमिट करते समय, क्वेश्चन आईडी, चैलेंज किया गया ऑप्शन, सही ऑप्शन, और प्रूफ के साथ अपनी रिकमेंडेशन या कमेंट डालना होगा। ऑब्जेक्शन को रिव्यू करने के बाद, फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

ऑब्जेक्शन की डेडलाइन के बाद कोई क्लेम एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने एग्जाम प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी पक्का करने के लिए सभी कदम उठाए हैं, और बीएसईबी एसटीईटी फाइनल रिजल्ट जल्द ही अनाउंस होने की उम्मीद है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications