BSEB Results: बीएसईबी सक्षमता परीक्षा सेकेंड की कक्षा 9 से 12 के 7 विषयों के री-एग्जाम का रिजल्ट जारी

इन विषयों की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल आज यानी 2 दिसंबर 2024 दोपहर से समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। परीक्षाफल देखने के लिए संबंधित शिक्षक अपना आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे।

सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के शेष विषयों का परीक्षाफल समिति द्वारा 16 नवंबर 2024 को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के शेष विषयों का परीक्षाफल समिति द्वारा 16 नवंबर 2024 को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | December 2, 2024 | 07:56 AM IST

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BESB) ने सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) के कक्षा 9, 10 एवं 12 के लिए कुल सात विषयों के लिए आयोजित पुन: परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

परीक्षा में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी समिति की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

बीएसईबी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने कक्षा 9 और 10 के लिए हिंदी, फारसी, संगीत, नृत्य और गृह विज्ञान सहित पांच विषयों के लिए 13 नवंबर तक पुन: परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में लगभग 429 शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

इसी तरह, लगभग 206 शिक्षक उम्मीदवारों ने कक्षा 11 और 12 के दो विषयों गृह विज्ञान और इतिहास के लिए पुन: परीक्षा में भाग लिया, जो 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।

BSEB Re-exam Results:पास प्रतिशत

बीएसईबी की तरफ से जारी परीक्षाफल के अनुसार कक्षा 9-10 के 5 विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 299 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 69.70% है। इसी प्रकार कक्षा 11-12 के 2 विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 128 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.14% है।

बीएसईबी की वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट

इन विषयों की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल आज यानी 2 दिसंबर 2024 दोपहर से समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। परीक्षाफल देखने के लिए संबंधित शिक्षक अपना आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे।

Also read BSEB Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड biharboardonline.com जारी, 5 दिसंबर तक करें सुधार

बता दें कि कि सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के शेष विषयों का परीक्षाफल समिति द्वारा 16 नवंबर 2024 को जारी किया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications