BSEB Datesheet 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा की संभावित तिथि जानें, परीक्षार्थियों की संख्या

Saurabh Pandey | November 26, 2024 | 12:54 PM IST | 1 min read

पिछली वर्ष 2024 में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं एक पाली में 15 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक दो पालियों में हुई थी।

बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी की तरफ से होने वाली बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं), इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा की डेटशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा तीन फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से होने की उम्मीद है।

बीएसईबी ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त कर दी है। समिति ने कहा है कि प्रवेश लेने वाले छात्र जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ 26 नवंबर तक भरा जाएगा।

इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ 27 नवंबर 2024 तक भरा जा सकता है। वहीं केवल अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में इंटर में नामांकित छात्र को इंटर वार्षिक परीक्षा में फार्म भरने का मौका मिला है।

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा 4 दिसंबर को हुई थी। यह डेट शीट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर मिलेगी।

पिछली वर्ष 2024 में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं एक पाली में 15 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक दो पालियों में हुई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी।

Also read CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट cbse.gov.in पर जारी, जानें परीक्षा शेड्यूल

वहीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि मैट्रिक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 18 से 20 जनवरी तक हुआ था।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications