बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा कुल 2.5 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे।
Saurabh Pandey | May 4, 2024 | 03:13 PM IST
नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा-II के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी 4 मई आखिरी दिन है। पात्र और योग्य उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा देने के बाद यदि उनका प्रवेश पत्र खो जाता है, तो उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी।
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में 4 मई तक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
बिहार राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक आवेदन के लिए पात्र होंगे। बिहार बोर्ड बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2 के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा। उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू की गई थी। बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा कुल 2.5 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे।
बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए कैटेगरीवाइज पास प्रतिशत निम्नलिखित है।