BSEB Compartment Exam 2025: बीएसईबी 10वीं, 12वीं स्पेशल-कम्पार्टमेंटल परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें एग्जाम डेट

जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 13 मई 2025 को समाप्त होंगी। जबकि कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 7 मई को समाप्त होगी।

बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की विशेष-कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की विशेष-कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 17, 2025 | 09:33 AM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए एक और मौका है जो मुख्य परीक्षा में असफल घोषित किए गए थे या जो किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की विशेष-कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से आयोजित की जाएगी।

बिहार बोर्ड ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के जरिए भी एग्जाम का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं।

जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 13 मई 2025 को समाप्त होंगी। जबकि कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 7 मई को समाप्त होगी। कंपार्टमेंट परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

BSEB Compartment Exam 2025: कक्षा 10वीं का टाइम टेबल

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा समय की सटीक जानकारी के लिए बिहार बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना की जांच करें। छात्र नीचे दी गई तालिका के माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं स्पेशल-कम्पार्टमेंटल परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं-

एग्जाम डेटप्रथम पालीद्वितीय पाली

2 मई 2025

मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू, 104-मैथिली)

द्वितीय भारतीय भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी, 109-भोजपुरी)

3 मई 2025

112-विज्ञान 125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

111-सामाजिक विज्ञान

5 मई 2025

110-गणित 126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

113-अंग्रेजी (सामान्य)

7 मई 2025

ऐच्छिक विषय:114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी, 124-मैथिली


117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य, 120-संगीत (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)

व्यावसायिक ऐच्छिक विषय:127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाइल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम, 135-आईटी/आईटीईएस ट्रेड

Also readBSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट matricresult2025.com पर जारी, टॉपर्स लिस्ट जानें

BSEB Compartment Exam 2025: 12वीं की डेट शीट कहां मिलेगी?

छात्र बिहार बोर्ड के आधिकारिक एक्स हैंडल पर बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा टाइम टेबल देख सकते हैं। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

बीएसईबी छात्रों को अतिरिक्त 15 मिनट का 'कूल ऑफ' समय दिया जाएगा। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

यदि आपके कंपार्टमेंट परीक्षा में भी 33 नंबर से कम नंबर आते हैं तो छात्रों को फेल माना जाएगा। ऐसे छात्रों को किसी भी हाल में अगली कक्षा में प्रोन्नति नहीं किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 से 15 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications