BSEB 2026-27: बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा पंजीकरण की डेट 5 अक्टूबर तक बढ़ी, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | September 16, 2025 | 01:45 PM IST | 1 min read

बोर्ड की तरफ से जारी पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक पहले यह तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इसे 16 सितंबर से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

जिन विद्यार्थियों ने 15 सितंबर तक आवेदन कर दिया है, शुल्क भुगतान 3 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)
जिन विद्यार्थियों ने 15 सितंबर तक आवेदन कर दिया है, शुल्क भुगतान 3 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आगामी माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2026-27 के लिए छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक विद्यार्थी जो पहले से निर्धारित समय सीमा में आवेदन करने से चूक गए थे, उनक पास अब 5 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा करने का अवसर है।

बोर्ड की तरफ से जारी पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक पहले यह तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इसे 16 सितंबर से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। संबंधित कक्षा 10 के छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य या स्कूल प्रमुख को यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

BSEB 2026-27 : परीक्षा शुल्क

शुल्क विवरण

रेगुलर कैटेगरी के लिए

स्वतंत्र कैटेगरी के लिए

ऑनलाइन आवेदन पत्र शुल्क

50 रुपये

50 रुपये

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क

50 रुपये

50 रुपये

पंजीयन शुल्क

250 रुपये

250 रुपये

अनुमति शुल्क

-

130 रुपये

कुल

350 रुपये

480 रुपये

Also read BSEB: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रवेश पंजीकरण biharboardexam.com पर शुरू, आवेदन शुल्क जानें

BSEB 10th Exam 2025: आवेदन का तरीका

  1. सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
  2. होमपेज पर "बिहार बोर्ड परीक्षा 2027 माध्यमिक" लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
  4. अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण/आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. अब आवेदन पत्र जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  6. अब कंफर्मेशन पेज की एक प्रति अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications