Abhay Pratap Singh | June 25, 2025 | 04:30 PM IST | 2 mins read
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 में टॉप 20 पर्सेंटाइल में आने वाले छात्रों के नाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में टॉप 20% छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में शामिल छात्र ‘सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी’ (PM-USP CSSS) योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्य छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) scholarships.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करते समय रोल कोड और रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आवेदकों को छात्रवृत्ति पोर्टल द्वारा निर्धारित अन्य शर्तों का पालन करना होगा।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 में टॉप 20 पर्सेंटाइल में आने वाले छात्रों के नाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। बीएसईबी ने नोटिस में कहा कि छात्रवृत्ति योजना के लाभ हेतु आवेदन की अंतिम तिथि से संबंधित सूचना समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
बिहार बोर्ड स्कॉलरशिप 2025 के तहत आवेदन करने वाले आवेदक के माता-पिता या अभिभावकों की कुल वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई कर रहा हो। अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएसईबी के एक्स हैंडल @officialbseb पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “12वीं, स्नातक और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया जाता है कि वे छात्रों को इस योजना के बारे में सूचित करें और अपने संबंधित संस्थानों के नोटिस बोर्ड पर इस नोटिस की एक प्रति प्रदर्शित करके जागरूकता पैदा करें।”
आगे कहा गया कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की भूमिका पीएम यूएसपी स्कॉलरशिप योजना से संबंधित सूचना प्रदान करने तक सीमित है। स्कॉलरशिप राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) प्रोग्राम के तहत सीधे लाभार्थी के खाते में जमा किया जाता है। भुगतान से संबंधित किसी भी दावे पर बोर्ड द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।