BPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट ने +2 स्कूलों के गेस्ट टीचरों को वेटेज देने के मामले पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्रत्येक वर्ष के आधार पर 5 अंक और 5 वर्ष के आधार पर अधिकतम 25 अंक वेटेज देने का आदेश दिया है।
Santosh Kumar | May 29, 2024 | 05:48 PM IST
नई दिल्ली: पटना हाईकोर्ट ने बिहार टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 पर रोक लगा दी है। बीपीएससी ने टीआरई 3 में कुल 87,722 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। पहली बार प्रश्नपत्र लीक होने के कारण मार्च में परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद अब बीपीएससी चरण 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा था, हालांकि, अब दोबारा परीक्षा से पहले पटना हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट ने प्लस टू स्कूलों के गेस्ट टीचरों को वेटेज देने के मामले पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्रत्येक वर्ष के आधार पर 5 अंक और 5 वर्ष के आधार पर अधिकतम 25 अंक वेटेज देने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि पिछड़े और अत्यंत पिछड़े विभागों के शिक्षकों को वेटेज मिल रहा है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती में प्रत्येक वर्ष के आधार पर उन्हें 5 अंक वेटेज मिल रहा है। कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वे दोनों शिक्षक हैं और दोनों ही अध्यापन का कार्य करते हैं। इसलिए शिक्षा विभाग के गेस्ट टीचरों को भी वेटेज मिलना चाहिए।
बता दें कि इस संबंध में गेस्ट टीचरों ने पटना हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद कोर्ट ने शिक्षा विभाग के अतिथि शिक्षकों को भी वेटेज देने का आदेश दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग 20 जून को बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा था।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा बीपीएससी द्वारा 15 और 16 मार्च 2024 को आयोजित की जानी थी। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से, 16 मार्च की परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई थी। BPSC TRE 3.0 Exam 2024 15 मार्च को दो पालियों में 2:30 घंटे के लिए आयोजित किया गया था।
इससे पहले बीपीएससी शिक्षक भर्ती टीआरई 3.0 परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने खुलासा किया था कि इस मामले में डॉ. शिव कुमार मास्टरमाइंड हैं और उन्होंने ही प्रश्नपत्र लीक कराया था। साथ ही एजेंसी का यह भी मानना है कि इसके तार बिहार के साथ-साथ कई राज्यों से जुड़े हैं। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें