Santosh Kumar | January 20, 2026 | 05:18 PM IST | 1 min read
कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने स्पेशल स्कूल टीचर कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025 के बारे में जरूरी अपडेट जारी किया है। आयोग ने घोषणा की है कि इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 22 जनवरी को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा स्पेशल स्कूलों में क्लास 1 से 5 और 6 से 8 के लिए स्पेशल एजुकेशन टीचर्स की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 7,279 वैकेंसी हैं।
कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में कैंडिडेट को अलॉट किया गया जिला होगा। कैंडिडेट 27 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करके प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर का नाम देख सकते हैं।
सभी कैंडिडेट्स ई-एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी एगमा सेंटर ले जाएं और एग्जाम के दौरान उस पर साइन करके इनविजिलेटर को दें। कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय, उस पर रोल नंबर और बारकोड साफ़-साफ़ प्रिंट होना चाहिए। एप्लीकेशन प्रोसेस 2 से 28 जुलाई तक चला। बीपीएससी परीक्षा शेड्यूल के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।