बीपीएससी हेड टीचर भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2024 को 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि बिहार हेड मास्टर भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है।
Saurabh Pandey | April 10, 2024 | 12:05 PM IST
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर (Bpsc Head Teacher Recruitment 2024) के कुल 40,247 पदों पर और हेड मास्टर के 6061 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रही है।
इन रिक्तियों के लिए योग्यताओं को पूरा करने वाले पात्र उम्मीदवार जो शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाना चाह रहे हैं, यह उनके लिए आज आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के कुल 40,247 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों की कैटेगरीवाइज संख्या नीचे देख सकते हैं।
बिहार शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का विवरण कैटेगरी वाइज नीचे देख सकते हैं-
बिहार हेड मास्टर और हेड टीचर भर्ती 2024 सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि एससी, एसटी सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों, दिव्यांगों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी को 750 रुपये ही देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।
बिहार प्रधानाध्यापक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 वर्ष है।
बीपीएससी हेड टीचर भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2024 को 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे शिक्षक जिनके पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में न्यूनतम 8 वर्ष पढ़ाने का अनुभव हो वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 8 वर्ष पढ़ाने का अनुभव प्रमाण पत्र देने के लिए सक्षम प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे।
Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट क्लर्क-असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey