बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | July 10, 2025 | 03:03 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना एवं बेगूसराय के विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापक के कुल 88 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी।
योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त, 2025 है। बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी महिला कैंडिडेट/एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए तथा सामान्य/अन्य अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 100 रुपए है।
आवेदक की न्यूनतम आयु 27 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष) के लिए 45 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा/ महिला (UR, BC,EBC) कैंडिडेट के लिए 48 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 50 वर्ष है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के कुल 88 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 15,600 - 39100 रुपए तक ग्रेड पे - 6600 (लेवल -11) के तहत वेतन व अन्य भत्ता दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए अंकों की गणना निम्न के आधार पर की जाएगी:
कार्यक्रम | अंक |
---|---|
बीएएमएस के विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं में प्राप्तांक का कुल योग | 20 अंक |
आयुर्वेदिक में स्नातकोत्तर उपाधि के लिए | 10 अंक |
सरकारी शैक्षणिक क्षेत्र में संविदा नियुक्ति के आलोक में कार्यानुभव | 10 अंक |
साक्षात्कार | 6 अंक |
मान्यता प्राप्त जर्नल्स में मुख्य लेखक के रूप में मूल प्रकाशन के लिए | 4 अंक |
कुल | 50 अंक |