बीपीएससी एई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | April 28, 2025 | 05:57 PM IST
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इजीनियर (सिविल और यांत्रिक एवं विद्युत) के कुल 1024 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी क दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए 30 अप्रैल 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी एई (सिविल और यांत्रिक एवं विद्युत) रिक्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मई 2025 तक है।
बीपीएससी एई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
बीपीएससी एई (सिविल और यांत्रिक एवं विद्युत) के कुल 1024 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं-
बीपीएससी सहायक अभियंता (सिविल /यांत्रिक / विद्युत) पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रूपये, जबकि केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रूपये, बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शु्ल्क 200 रूपये होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शु्ल्क 750 रूपये ही होगा।
बीपीएससी एई (सिविल और यांत्रिक एवं विद्युत) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई अप्रूव्ड भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल / यांत्रिक / विद्युत इंजीनियंरिंग में डिग्री हो अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त सम विश्वविद्यालयों (डिम्ड-विश्वविद्यालय) से मात्र रेगुलर रूप से संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्राप्त उपाधि मान्य होगी।
बीपीएससी सहायक अभियंता (सिविल /यांत्रिक / विद्युत) के पदों पर नियुक्ति के लिए चयन आयोग द्वारा आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) में प्राप्त अंक एवं संविदा के आधार पर किए गए कार्य की प्रिफरेंस की गणना कर की जाएगी।