BPSC ASO Recruitment 2025: बीपीएससी एएसओ भर्ती के लिए पंजीकरण bpsc.bihar.gov.in पर शुरू, पात्रता मानदंड जानें

Abhay Pratap Singh | May 29, 2025 | 03:54 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी सहायक अनुभाग अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जून तय की गई है।

बिहार एएसओ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2025 भरने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार एएसओ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2025 भरने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने आज यानी 29 मई से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी एएसओ 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बीपीएससी एएसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून तय की गई है। सामान्य/ ओबीसी/ अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला कैंडिडेट (बिहार डोमेन) को 150 रुपए फीस देनी होगी।

आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष हो। हालांकि, महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी। नियमानुसार आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Also readUPSC NDA - NA 2, CDS 2: यूपीएससी एनडीए - एनए 2, सीडीएस 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क

बीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 41 पदों को भरेगा। बिहार सहायक अनुभाग अधिकारी की कुल रिक्तियों में से 16 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए, 4 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, ईबीसी व बीसी फीमेल के लिए 1-1 पद, बीसी व एससी के लिए 9-9 पद तथा एसटी वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित है।

बिहार असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है। बिहार एएसओ एग्जाम 2025 की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीपीएससी एएसओ 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

BPSC ASO Online Form 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से बिहार एएसओ आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर पंजीकृत करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार एएसओ फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications