Santosh Kumar | September 29, 2024 | 06:11 PM IST | 1 min read
आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा के लिए परीक्षा अधिसूचना भी जारी कर दी है। बीपीएससी 70वीं सीसीई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है।

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के लिए साक्षात्कार तिथियों की घोषणा कर दी है। साक्षात्कार 15 से 30 अक्टूबर, 2024 तक चलेंगे। इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विस्तृत बीपीएससी 69वीं सीसीई साक्षात्कार अनुसूची देख सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, बीपीएससी सीसीई इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले 1,295 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।
बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त को जारी किया गया था। बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 3 से 5 जनवरी और 20 से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा पटना में आयोजित की गई थी।
बीपीएससी 69वीं सीसीई साक्षात्कार कुल 120 अंकों का होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 475 रिक्त पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी ने 69वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2023 को आयोजित की थी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 69वें सीसीई साक्षात्कार कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं-
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा के लिए परीक्षा अधिसूचना भी जारी कर दी है। बीपीएससी 70वीं सीसीई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है।