आवेदक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही आवेदन करने वाले क्षेत्र की स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
Abhay Pratap Singh | May 5, 2025 | 02:48 PM IST
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने ऑफिस असिस्टेंट (पियोन) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से बीओबी ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) आवेदन फॉर्म 23 मई, 2025 तक भर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, कैंडिडेट कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा में प्रवीणता (पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम) होनी चाहिए, जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है। बीओबी ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू कर दी गई है।
उम्मीदवार की आयु 1 मई, 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा के बाद स्थानीय भाषा परीक्षा (भाषा प्रवीणता परीक्षा) शामिल होगी, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपए, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। बीओबी चपरासी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 19,500 रुपए से लेकर 37,815 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
बीओबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) के पदों को भरेगा, जिनमें सामान्य के 252, ईडब्ल्यूएस के 42, ओबीसी के 108, एससी के 63 और एसटी के 33 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए बीओबी ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) भर्ती 2025 नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीओबी ऑफिस असिस्टेंट भर्ती 2025 फॉर्म भर सकते हैं: