Abhay Pratap Singh | August 21, 2024 | 03:57 PM IST | 2 mins read
बीएमसी कार्यकारी सहायक भर्ती के माध्यम से कुल पदों में से 30 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
नई दिल्ली: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीएमसी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू की गई है और आवेदन की आखिरी तिथि 9 सितंबर है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीएमसी में कुल 1,846 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से 30 प्रतिशत रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। महाराष्ट्र महानगरपालिका भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
बीएमसी एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेड की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बीएससी कार्यकारी सहायक भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
बीएमसी भर्ती आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है। कैंडिडेट फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कार्यकारी सहायक भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स-एम15 के तहत 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। साथ ही, कार्यकारी सहायक को अलग से लागू भत्ता भी मिलेगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अभ्यर्थी कार्यकारी सहायक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं: