BITSAT 2024 Session 2: अनुपस्थित छात्रों के लिए बिटसैट आवेदन विंडो सुबह 11 बजे होगी री-ओपन, जानें प्रक्रिया

बिटसैट 2024 सत्र 2 अनुपस्थित स्लॉट के लिए आवेदन विंडो आज सुबह 11 बजे सक्रिय हो जाएगी। उम्मीदवार बिटसैट 2024 सत्र 2 के लिए शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

बिट्स पिलानी के आधिकारिक पोर्टल bitsadmission.com के जरिए आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बिट्स पिलानी के आधिकारिक पोर्टल bitsadmission.com के जरिए आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 29, 2024 | 09:03 AM IST

नई दिल्ली: बिरला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पिलानी संस्थान (बिट्स पिलानी) आज यानी 29 जून को बिटसैट 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोलेगा। इस दौरान केवल वे ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के पात्र होंगे जो 24 से 28 जून 2024 के बीच परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऐसे उम्मीदवार बिट्स पिलानी के आधिकारिक पोर्टल bitsadmission.com के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

बिटसैट 2024 सत्र 2 अनुपस्थित स्लॉट के लिए आवेदन विंडो आज सुबह 11 बजे सक्रिय हो जाएगी। उम्मीदवार बिटसैट 2024 सत्र 2 के लिए शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए, परीक्षा 1 जुलाई को चयनित शहरों (संभावित रूप से बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा परिसर, हैदराबाद परिसर और पिलानी परिसर) में आयोजित की जाएगी।

इससे पहले, बिट्स पिलानी ने आधिकारिक वेबसाइट पर कहा था कि कुछ पंजीकृत उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जो अन्य परीक्षाओं के साथ टकराव आदि जैसे वास्तविक कारणों से 24 से 28 जून, 2024 के बीच बिटसैट-2024 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी बिटसैट 2024 सत्र 2 पंजीकरण शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास निर्धारित प्रारूप के अनुसार सभी दस्तावेज तैयार हैं। सबसे पहले, आपको अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करनी होगी।

उम्मीदवारों को अपना फोटो और हस्ताक्षर jpg/jpeg प्रारूप में अपलोड करना होगा। निर्देशों के अनुसार, आपकी छवि स्पष्ट और 50 KB से 100 KB के भीतर होनी चाहिए, जबकि हस्ताक्षर का आकार 10 KB से 100 KB के बीच होना चाहिए।

Also readBITSAT 2024 June Exam: बिटसैट 2024 सत्र 2 के लिए जानें अच्छा स्कोर और पिछले वर्ष की कटऑफ

BITSAT 2024 Session 2: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करके बिटसैट 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, “BITSAT 2024 Session 2 Link” पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
  • फिर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सबमिट करें।
  • सभी विवरण जांचें और पुष्टिकरण फॉर्म डाउनलोड करें।

शेड्यूल के अनुसार, बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जा रही है। बिटसैट ने 2024 के पहले पांच दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की है। बिटसैट 2024 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथि पर दो पालियों में आयोजित की गई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications