Urdu Prayer Controversy: बिहार के एक स्कूल में उर्दू प्रार्थना विवाद के बाद प्राचार्य और शिक्षक का हुआ तबादला

Press Trust of India | March 13, 2025 | 10:37 PM IST | 1 min read

सरकारी स्कूल की महिला प्राचार्य और शिक्षक को जिले में प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया और दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उर्दू प्रार्थना विवाद मामला बिहार के एक सरकारी स्कूल से जुड़ा हुआ है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उर्दू प्रार्थना विवाद मामला बिहार के एक सरकारी स्कूल से जुड़ा हुआ है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार के गया जिले के एक सरकारी स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराए जाने को लेकर विवाद के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने विद्यालय की प्राचार्य और एक शिक्षक का तबादला कर दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार (13 मार्च) को यह जानकारी दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी (गया) ओम प्रकाश ने आंती थाना अंतर्गत जमालपुर इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की महिला प्राचार्य और शिक्षक अजय प्रसाद को जिले में प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया और दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है।

यह मामला जमालपुर इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराए जाने से जुड़ा है। अधिकारी ने बताया कि शिक्षक अजय प्रसाद पर आरोप है कि उसने प्राचार्य की इच्छा के खिलाफ उर्दू प्रार्थना का वीडियो बनाया। प्राचार्य और शिक्षक दोनों ही अलग-अलग समुदायों से हैं।

Also readINSPIRE MANAK Awards 2024-25: इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए केंद्रीय विद्यालयों के 598 छात्रों का हुआ चयन

उन्होंने बताया कि प्रसाद द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 8 मार्च को लोगों का एक समूह उनके पास आया और उक्त वीडियो की मांग की तथा वीडियो बनाने के लिए उन पर कथित रूप से हमला किया। शिक्षक ने बाद में स्थानीय थाने में उन 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने कथित रूप से उन पर हमला किया।

प्राचार्य और शिक्षक दोनों ने स्थानीय थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गया के जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मामले की जांच विभाग द्वारा की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने बताया कि दोनों को अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications