Bihar OFSS Admission 2025: बिहार ओएफएसएस 11वीं में प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन तिथि 28 जून तक बढ़ी
Abhay Pratap Singh | June 5, 2025 | 07:06 PM IST | 2 mins read
बीएसईबी ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के तहत पहली मेरिट सूची 4 जून, 2025 को जारी कर दी है।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 5 जून को बिहार ओएफएसएस कक्षा 11वीं एडमिशन 2025 के तहत प्रथम चयन सूची के माध्यम से नामांकन की तिथि 28 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले, समिति द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन की तिथि 10 जून, 2025 निर्धारित की गई थी।
बीएसईबी ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के तहत पहली मेरिट सूची 4 जून, 2025 को जारी कर दी है। पहली मेरिट सूची में सीट पाने वाले छात्र 4 जून से 28 जून तक अपने संबंधित +2 स्कूलों में अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
समिति ने कहा कि, बीएसईबी ने सभी हितधारकों के लिए एक सुचारू प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। +2 संस्थानों के प्रधानाचार्यों को 29 जून, 2025 तक आधिकारिक OFSS वेबसाइट ofssbihar.net पर नामांकित छात्रों की स्थिति को प्रतिदिन अपडेट करना होगा।
आवंटित संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि केवल दस्तावेजों के सफल सत्यापन और प्रवेश शुल्क के भुगतान के बाद ही की जाएगी। छात्रों को अपना OFSS सूचना पत्र 2025 साथ लाना होगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश के समय सूचना पत्र (Intimation Letter) के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज छात्रों को पेश करने होंगे।
नोटिस के अनुसार, “विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 28 जून, 2025 निर्धारित की गई है। यदि किसी छात्र का प्रथम चयन सूची में नामांकन किसी भी शिक्षण संस्थान में नहीं होता है, तो ऐसे छात्रों द्वारा शिक्षण संस्थान का नया विकल्प 28 जून तक बदला जाएगा।”
BSEB Class 11th Admissions 2025: इंटिमेशन लेटर कैसे डाउनलोड करें?
OFSS बिहार पोर्टल ofssbihar.net पर जाएं। 'इंटरमीडिएट स्टूडेंट लॉगिन' सेक्शन पर क्लिक करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। OFSS सूचना पत्र 2025 डाउनलोड करें और आवंटित स्कूल का विवरण जांचें। सूचना पत्र और आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ मेरिट सूची में निर्दिष्ट स्कूल पर जाएं। निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करें और प्रवेश की पुष्टि करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट